उत्तराखंड के लोक की प्रसिद्ध जोड़ी अजय-दीवान क्या बोले नोएडा महाकौथीग पर…

देहरादून:नोएडा महाकौथीग पर सोशल मीडिया में बहुत तरह की टिप्पणी हो रही हैँ। प्रसिद्ध गायक जोड़ी अजय दीवान में से एक डॉ.अजय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसको लेकर लिखा है। उन्होंने लिखा है- नोएडा महाकौथीग को लेकर कुछ लोगों की भावनात्मक प्रतिक्रिया है कि इसे उत्तराखंड में होना चाहिए था। ये सिर्फ भावना की प्रतिक्रिया है, कुछ ने जबरन सवाल उठाये हैँ। मैं सिर्फ आयोजन की बात कर रहा हूं। ये आयोजन ऐतिहासिक है और हर प्रवासी उत्तराखंडी इससे गौरव का अनुभव करेगा।
पहाड़ से परदेस जाना हर ‘पहाड़ के पंछी’ की मज़बूरी रही है। आज के दौर में अगर वो उसी परदेस में अपने पहाड़ और मूल से वहीँ मिल रहा है तो ये गौरव के ही पल हैँ। महाकौथीग में शरीक हर पहाड़ी की इच्छा है (आयोजकों समेत) कि काश ऐसा ऐतिहासिक आयोजन पहाड़ में भी हो तो इसके लिए ‘सवाल’ उठाने वालों को (प्रतिक्रिया देने वाले तो भावनाओं की बात है) सबसे पहले आगे आना चाहिए।
उन्हें पहल करनी चाहिए। मुझे यकीन है कि नोएडा महाकौथीग के आयोजक भी भरपूर साथ देंगे आपका ऐसे आयोजन को पहाड़ में करने के लिए। अंत में एक सवाल उन सवाल पूछने वालों से भी कि- क्या जिस भीड़ को अनुभव कर और देख कर आप महाकौथीग के आयोजकों को कोस रहे हैँ, ये पलायन उनके हिस्से का है? अच्छी पहल पर सवाल उठा तो दिया, इसका जवाब खोजिये और सबके सामने सवाल का हल बताइये। सभी मजबूर हो कर पलायन कर गए उत्तराखंड प्रवासियों को प्रणाम और आप-हम सबकी तरफ से नोएडा महाकौथीग टीम को साधुवाद पहाड़ को सब पहाड़ प्रवासियों के सामने पेश करने के लिए।




