
देहरादून: उत्तराखंड के पहाड़ी लोकगीतों की सुप्रसिद्ध अजय दीवान की जोड़ी सदा कुछ नया करती है। इस बार क्या नया होने वाला है ? ये सवाल इसलिए क्योंकि उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सार्वजनिक किया है कि वे इस बार कुछ समाज को जगाने के लिए कुछ अलग तरह का गीत गाने वाले हैं।
सोशल मीडिया हैंडल पर उन्होंने लिखा है ‘चल कुछ नया गायें, जग को जगाएँ’। यानी ये जनगीत होगा ये साफ है। ये साफ नहीं है कि क्या गायेंगे और कब गा कर रिलीज करेंगे, लेकिन उनकी सोशल मीडिया की ये पोस्ट viral है।




