उत्तराखंडराज्य

Uttarakhand: लाॅजिस्टिक्स को नई तकनीकों से जोड़ने का आह्वान

देहरादून: ग्राफिक एरा में आयोजित फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में शिक्षकों व प्रोफेशनल्स के साथ मिलकर कार्य करने का आह्वान किया गया।

दो सप्ताह चले अटल फैकल्टी डेवलपमेण्ट प्रोग्राम का आज आखिरी दिन था। इसमें उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के शिक्षाविदों व प्रोफेशनल्स ने भाग लिया। कार्यक्रम को आज मुख्य अतिथि एसएमएयू इंटरनेशनल इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड चैम्बर्स उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉ० हरेन्द्र कुमार गर्ग ने सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के लाॅजिस्टिक सपोर्ट, रेल व रोड नेटवर्क को आर्टिफिशियल इण्टैलिजेन्स, डेटा एनालिलिस व सिस्टम तकनीकों से जोड़कर और ज्यादा बेहतर बनाया जा सकेगा।

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड की शिवांगी जैन ने दवा उत्पादन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी व एसएमएयू इण्टरनेशनल इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड चैम्बर्स के बीच एक एमओयू किया गया। एमओयू के तहत शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं को प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जाएगी।

कार्यक्रम का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज ने किया। कार्यक्रम में एचओडी डॉ० नवनीत रावत, एसएमएयू के वाईस चेयरमैन डॉ० मोहिन्दर आहूजा, निदेशक लोकेश लोहिआ, कार्यालय निदेशक अंशिका, समन्वयक डॉ० मनु शर्मा व दून यूनिवर्सिटी के डॉ० सुधांशू जोशी, डॉ० सचिन घई, प्रो. अभिषेक मिश्रा और डॉ० दीपक कौशल मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button