उत्तराखंड

4 वर्षो से फरार नशा कारोबारी एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 10 हजार का था ईनाम

हरिद्वार: चार वर्षो से फरार चल रहा दस हजार रूपये का ईनामी नशा कारोबारी को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पुलिस की आख में धूल झोंककर विदेश फरार होने की फिराक में था।
जानकारी के अनुसार थाना श्यामपुर पुलिस ने कड़ी मेहनत, बुद्धि विवेक का प्रयोग एवं सरकारी अन्य एजेंसियों से उच्च स्तर का समन्वय व पत्राचार करते हुए 4 वर्षों से लगातार फरार चल रहे 10 हजार के ईनामी को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। यह इनामी इतना शातिर था कि इस तक पहुंचने के सभी रास्ते लगभग बंद थे।
बताया जा रहा है कि 2020 में एसटीएफ द्वारा आरोपी हितेश के कब्जे से 41 ग्राम स्मैक बरामद होने के आधार पर थाना श्यामपुर मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले में एक और आरोपी विनय थापा का नाम प्रकाश में आने पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी। लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद भी थापा पकड़ में नहीं आ पाया क्योंकि विनय थापा का एड्रेस सिर्फ प्रेमनगर, देहरादून लिखा था जहां लाखों की संख्या में लोग रहते हैं। अतः पकड़े न जाने के कारण विनय थापा के खिलाफ मफरूरी में दिनाँक 15.12.2022 को चार्जशीट माननीय न्यायालय प्रेषित की गई। लगातार फरार रहने पर विनय थापा के खिलाफ न्यायालय से गैर जमानती वारण्ट, कुर्की वारण्ट आदि आदेशिकाएं प्राप्त कर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही भी की गई थी। जिसके बाद उस पर दस हजार का ईनाम घोषित किया गया। पुलिस ने जब उसके बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि एक थापा नाम का व्यक्ति जो पूर्व में देहरादून में मोटर साइकिल का व्यापार करता था और राजपुर रोड पर अपने दोस्तों के साथ बार में स्नूकर खेलता था। जिस पर पुलिस ने सभी स्नूकर खेलने वाले स्थानों को खंगाला और वहां से ये जानकारी हासिल की कि एक बार वर्ष 2019 में विनय थापा द्वारा विक्रय की गई मोटर साइकिल देहरादून के किसी थाना (शायद प्रेमनगर) पुलिस द्वारा सीज हो गई थी जो कि विनय थापा के ही नाम पर रजिस्टर्ड थी। इस पर पुलिस ने उक्त बाइक के कागजात खंगाले तो पता चला कि आईडी के तौर पर विनय थापा द्वारा अपना आधार कार्ड एवं पासपोर्ट दिया गया था। इस पर पुलिस द्वारा पासपोर्ट नंबर की दिल्ली ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन विभाग से प्रॉपर चैनल जानकारी की गई तो घटना के उपरान्त आरोपी विनय थापा का दुबई, थाईलेंड, मलेशिया आदि देशों में फ्रिक्वेंटली यात्रा किया जाना प्रकाश में आया। पुलिस की कई महीनों की दिन रात की गई मेहनत से कल देर रात फरार ईनामी विनय थापा के दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेश यात्रा दुबई के लिए जाते समय ट्रेस आउट होने पर ब्यूरों ऑफ इमिग्रेशन विभाग द्वारा थाना श्यामपुर पुलिस को सूचित किया गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button