
देहरादून: प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने रविवार को देहरादून के लक्ष्मी रोड स्थित एक निजी आवास पर केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने राज्य में पर्यटन और संस्कृति के क्षेत्र में हो रहे कार्यों की जानकारी दी और भावी योजनाओं पर भी चर्चा की।
महाराज ने राज्य में पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं को मजबूत करने के लिए केंद्र से सहयोग की मांग करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न के अनुरूप मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार शीतकालीन चारधाम यात्रा को प्रोत्साहित करने के लिए सतत प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र से अधिकाधिक सहयोग अपेक्षित है।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के साथ-साथ पर्यटन के क्षेत्र में कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका उद्देश्य न केवल पर्यटन को बढ़ावा देना है, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना भी है। इनमें उत्तराखंड पर्यटन उद्यमी प्रोत्साहन योजना और वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना प्रमुख हैं, जो स्वरोजगार और निवेश को बढ़ावा देने में सहायक हैं।