दून में युवा महोत्सव का आगाज़, मुख्यमंत्री धामी करेंगे शुभारंभ
देहरादून: खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने आगामी युवा महोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस भव्य आयोजन का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 9 नवंबर की शाम 6 बजे किया जाएगा। यह महोत्सव 9 से 14 नवंबर तक राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में चलेगा, जिसमें विविध खेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
इस वर्ष की थीम “इनोवेशन इन स्पोर्ट्स साइंस” रखी गई है, जिसमें स्पोर्ट्स साइंस की प्रदर्शनी भी शामिल होगी। इस प्रदर्शनी के माध्यम से युवाओं को खेल और विज्ञान के समग्र ज्ञान से परिचित कराया जाएगा। महोत्सव के पहले दिन, मलखंब और पिट्ठू जैसे पारंपरिक खेल प्रदर्शित किए जाएंगे ताकि लोगों में देसी खेलों के प्रति रुचि बढ़ सके।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी बहार
रेखा आर्या ने बताया कि 10 नवंबर से 14 नवंबर तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पवनदीप राजन, पांडवास बैंड, मीना राणा, और विवेक नौटियाल जैसे लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। साथ ही, पहाड़ी व्यंजनों का विशेष प्रबंध किया गया है ताकि स्थानीय खानपान की विशेषता का आनंद लिया जा सके।
बाल दिवस पर होगा समापन
बाल दिवस के अवसर पर 14 नवंबर को महोत्सव का समापन होगा। इस दिन राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार हेतु आयोजित ऑनलाइन-ऑफलाइन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। खेल मंत्री के अनुसार, युवा महोत्सव में मनोरंजन के साथ-साथ तकनीकी, सांस्कृतिक, और वैज्ञानिक जानकारियों का समावेश किया गया है, जिससे युवाओं को प्रेरणा और नवीन जानकारी प्राप्त हो सके।