ऋषिकेश: रायवाला में गीता कुटीर आश्रम के पास गंगा घाट पर तेज बहाव में बहे भाई को बचाने के लिए दो बहने गंगा में कूद गई। भाई को तो स्थानीय लोगों ने बचा लिया, लेकिन दोनों बहनें गंगा में बह गईं। एसटीआरएफ की टीम दोनों की खोजबीन में जुटी हैं।
एसडीआरएफ के अनुसार आज मिली कि गीता कुटीर आश्रम के पास गंगा घाट पर सुबह करीब 11ः30 बजे दो बालिकाएं गंगा में बह गई हैं। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ टीम द्वारा राफ्ट व डीप डाइविंग उपकरणों की मदद से सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
ये तीनों भाई-बहन गंगा घाट पर नहाने गए थे, जहां छोटा भाई गंगा के तेज बहाव में बहने लगा, जिसे बहता देख दोनों बहनों ने गंगा में छलांग लगा दी। छोटे भाई को तो स्थानीय लोगों ने बचा लिया गया लेकिन दोनों बहनें लापता हो गईं।