ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई है। उनके साथ-साथ विदेश मंत्री की भी जान चली गई है। ईरानी मीडिया ने दावा किया कि दोनों की मौत हो चुकी है और हेलिकॉप्टर का मलबा मिल गया है।
बता दें कि अजरबैजान के घने और पहाड़ी इलाके में रविवार को हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। इसी हेलिकॉप्टर में इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री और अन्य अफसर सवार थे। हादसे में कुल नौ लोगों की मौत हुई है। ईरान की कैबिनेट ने अपने आधिकारिक बयान में राष्ट्रपति की मौत पर संवेदना जताई है और कहा है कि ईरान की शासन व्यवस्था पहले की तरह ही चलती रहेगी।
ईरानी राष्ट्रपति रईसी के हेलिकॉप्टर क्रैश की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता जताई। पीएम मोदी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में भारत ईरानी लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है. मोदी ने एक्स पर कहा, आज राष्ट्रपति रईसी की हेलीकॉप्टर उड़ान के संबंध में खबरों से बहुत चिंतित हूं। हम संकट की इस घड़ी में ईरानी लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं और राष्ट्रपति तथा उनके साथियों की सलामती की प्रार्थना करते हैं।