उत्तराखंड

Uttarakhand: सरकारी संस्थानों से 24 घंटे के भीतर हटानी होगी प्रचार सामाग्री

देहरादून: भारत निर्वाचन आयोग की ओर से आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाद जनपद स्तर पर भी आचार संहिता को प्रभावी तरीके से लागू करवाने की कसरत शुरू हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने शनिवार शाम प्रेस वार्ता कर आचार संहिता की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए आदर्श आचार संहिता का पूर्ण पालन करने की अपील की है।

जिलाधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता प्रभावी होते ही नियमानुसार 24 घंटों की भीतर सभी सरकारी संस्थानों से सरकार की योजनाओं के प्रचार- प्रसार सामाग्री हटाई जाएगी। वहीं 48 घंटे के भीतर सार्वजनिक स्थलों एवं 72 घंटों के भीतर निजी संपति से प्रचार सामाग्री हटाई जाएगी। ऐसा नहीं होने पर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार देशभर में चुनाव 7 चरणों में होंगे। प्रथम चरण के तहत 19 अप्रैल से मतदान शुरू होकर 1 जून को समाप्त होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन निष्पक्ष संपादित कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जनपद की दोनों विधानसभाओं में 08 फ्लाइंग स्काउट टीम तैयार की गई है तथा 06 एसएसटी टीमें भी गठित की गई हैं जो सभी निर्वाचन प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी रखेंगी तथा निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित कराने में तैनात किए गए कार्मिकों को 17 मार्च से 20 मार्च, 2024 तक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा।

इसके पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कार्यों के लिए तैनात किए गए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सभी अधिकारी-कर्मचारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए निर्वाचन के लिए दिए गए दायित्वों का निर्वहन संवेदनशीलता के साथ करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि आचार संहिता हटने तक कोई भी अधिकारी-कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोडेंगे।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, उप जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल सहित नोडल, सहायक नोडल अधिकारी एवं प्रेस प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button